सिवनी हवालाकांड में बड़ा एक्शन, DSP पंकज मिश्रा समेत 4 गिरफ्तार
Tuesday, Nov 18, 2025-08:12 PM (IST)
सिवनी : सिवनी हवाला लूट कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में दो उच्च पुलिस अधिकारियों और दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जबलपुर क्राइम ब्रांच और सिवनी पुलिस ने संयुक्त रुप में सोमवार शाम को की। जानकारी के मुताबिक, प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी बालाघाट के कंसगी में हॉक फोर्स में पदस्थ है।
जबलपुर क्राइम ब्रांच ने हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी और वीरेंद्र दीक्षित को भी गिरफ्तार किया है। वीरेंद्र दीक्षित सीएसपी पूजा पांडे के रिश्ते में हैं। बताया जा रहा है कि हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी ने ही प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी को रकम की सूचना दी थी। इसके बाद प्रमोद सोनी ने डीएसपी पंकज मिश्रा और फिर पंकज मिश्रा ने पूजा पांडे को आगे सूचना दी थी।
बता दें कि 8- 9 अक्टूबर की रात को सिवनी पुलिसकर्मियों ने हवाला की करीब 3 करोड़ रुपए रकम को लूटने का प्लान बनाया था। मामले में सीएसपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के पास से 1.45 करोड़ और हवाला करोबारी के पास से 1.25 करोड़ जब्त हुए थे।

