स्कूल के खाने में इल्लियां और कीड़े! ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, आरोपों ने खोली बड़ी लापरवाही

Monday, Dec 01, 2025-11:55 AM (IST)

बुधनी। (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा के भैरूंदा क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक शाला मांगरोल में मध्याह्न भोजन योजना की गंभीर लापरवाही सामने आई है। बच्चों के लिए बने भोजन में कीड़े और इल्लियां मिलने के बाद ग्रामीणों व पालकजन ने शाला पहुंचकर जोरदार विरोध दर्ज कराया।

ग्रामीणों का आरोप है कि शाला में लंबे समय से गुणवत्ताहीन भोजन परोसा जा रहा है, लेकिन शिकायतों के बाद भी कोई सुधार नहीं किया गया। हाल ही में परोसे गए कढ़ी-चावल में कीड़े निकलने से गुस्से में आए लोगों ने शाला में पहुंचकर हंगामा किया और प्रभारी पर अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए।

मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर शाला प्रभारी मामले को टालते नजर आए और मध्यान भोजन संचालक के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार किया।

वहीं छात्र-छात्राओं ने खुद स्वीकार किया कि—

रोटी कच्ची रहती है

सब्जी में पानी अधिक मिलाया जाता है

PunjabKesariभोजन अक्सर गुणवत्ता हीन होता है

मीडिया की टीम ने मौके पर देखा कि सिर्फ दो आलू और एक टमाटर से 15 बच्चों की सब्जी बनाई जा रही थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो कैमरे में कैद किए गए। यह साफ दिखा कि बच्चों के हिस्से का भोजन बेरहमी से काटा जा रहा है।

मध्यान भोजन प्रभारी से फोन पर जब बात की गई, तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब देते हुए कहा कि “कोई शिकायत नहीं मिली, इसलिए चेक करने नहीं गया।

संकुल प्रभारी लाड़कुई विजय नागर ने मीडिया से कहा कि पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला साफ दिखाता है कि दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है…


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News