सरपंच के खिलाफ सचिव संगठन ने खोला मोर्चा! पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी
Thursday, Nov 27, 2025-06:34 PM (IST)
राजगढ़ (धर्मराज सिंह) : राजगढ़ में दबंग सरपंच का रसूख एक बार फिर चर्चा में है। तीन दिन पहले सचिव को धमकाने और अभद्र व्यवहार के मामले में अब तक एफआईआर दर्ज न होने से नाराज़ सचिवों ने आज कलेक्ट्रेड पहुंचकर ज़ोरदार विरोध जताया। सचिव संगठन के सदस्य जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेड पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर आरोपी सरपंच पर जल्द FIR दर्ज नहीं की गई, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।

सचिव संगठन के जिम्मेदारों का कहना है कि ठोस प्रमाण देने के बावजूद पुलिस आरोपी सरपंच को बचाने में जुटी है। इसी विरोध में जनपद के सचिवों ने 3 दिवसीय कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है कि यदि 3 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तीव्र होगा।

