वाहेजद्दीन हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, 3 आरोपियों ने हत्या के बाद रेलवे पटरी के किनारे दफनाया

11/7/2022 5:58:36 PM

रायपुर (शिवम दुबे) : राजधानी रायपुर से लगे बीरगांव के वाहेजुद्दीन उर्फ बाबू की हत्या कर उसकी लाश को दफन करने के मामले में नया खुलासा हुआ। बीरगांव निवासी बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन की हत्या कर उसकी लाश को दफना देने के सनसनी खेज मामले में जांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को जांच में नए आरोपी रामराव और गुढ़ियारी के सोमेंद्र उर्फ सोनू के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं।

बीते 25 सितंबर को वाहेजुद्दीन उर्फ बाबू निवासी बीरगांव गुमशुदा था, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने 02 अक्टूबर 2022 को पुलिस थाना उरला में की थी। पुलिस की खोजबीन जारी थी। लगभग एक महीने बाद मुखबीर सूचना के आधार पर दो संदिग्धों, फिरोज खान और विश्वनाथ उर्फ विशु से पूछताछ पर यह पता लगा कि बाबू की हत्या कर लाश को रामेश्वर नगर से लगे रेल्वे पटरी के किनारे दफना दिया गया है। पुलिस ने विधिवत शव उत्खनन करवाकर हत्या का मामला दर्ज करते हुए घटना में शामिल फिरोज खान और विश्वनाथ उर्फ विशु से पूछताछ करने पर गाजी नगर के करीम खान के कहने पर हत्या की वारदात करने का खुलासा किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ जारी रखा, उरला पुलिस ने मामले के नए आरोपी रामराव को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News