दतिया में छात्रा ने खाया कीटनाशक, हुई मौत..
Friday, Aug 30, 2024-10:13 AM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में अपनी बहन के यहां रह रही एक 15 वर्षीय छात्रा ने गेहूं में रखे जाने वाली दवा को खा लिया, इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, तत्काल उसे अस्पताल में ले जाया गया यहां पर उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करा कर गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतवई चिरगांव जिला झांसी के रहने वाले संतोष कुछ सालों से ककरोआ में अपनी बेटी की ससुराल में परिवार के साथ रहते हैं।
यहां पर बह खेती-बाड़ी का काम करते हैं, उनकी पुत्री अनुराधा ने कीटनाशक दवा खाली उसको अस्पताल ले जाया गया यहां पर उसकी मौत हो गई है, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का भी रो - रो कर बुरा हाल है। छात्रा ने कीटनाशक क्यों खाया इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।