कोर्ट पहुंचने से पहले पुलिस की गाड़ी से कूद भाग गया आरोपी, पुलिसकर्मी ने 4 किलोमीटर तक दौड़ लगाई, छूटा पसीना!
Friday, Oct 17, 2025-11:51 AM (IST)

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस और लोगों दोनों की धड़कनें बढ़ा दी। लूट के आरोपी को न्यायालय में पेश होने के लिए लाया जा रहा था, लेकिन आरोपी ने पुलिस वाहन की खिड़की से कूदकर भागने की सनसनीखेज कोशिश की।
घटना गुरुवार को मनगवां में हुई, जब पुलिस लूट के आरोपी को परियोजना अधिकारी से पूछताछ के लिए कोर्ट ले जा रही थी। आरोपी ने पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए खिड़की से छलांग लगाई और गलियों की ओर भाग निकला।
पुलिस की हक़ीक़त:
बजरंग नगर के पास आरोपी के फरार होने के बाद पुलिसकर्मी देवेंद्र सिंह तोमर समेत टीम ने 4 किलोमीटर तक उसकी पीछे-पीछे दौड़ लगाई। इस दौरान पुलिसकर्मियों के पसीने छुट गए, लेकिन आरोपी के रफ्तार के आगे उन्हें कई बार हार का सामना करना पड़ा।
घटना का पूरा नजारा CCTV में कैद हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश की दौड़ पुलिसकर्मियों की तुलना में कहीं तेज़ थी।
अंततः गिरफ्तारी:
कड़ी मशक्कत और टीम वर्क के बाद आरोपी को CCTV फुटेज की मदद से पकड़ लिया गया। एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लापरवाही किस स्तर पर हुई, इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पिछली घटना:
यह लूट 11 अक्टूबर की रात NH30 रोड ग्राम समान, नहर के पास हुई थी। फरियादी दीपक मिश्रा को उनकी कार रोककर चार बदमाशों ने पिस्तौल और कट्टा दिखाकर मोबाइल, नगदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिए थे। तुरंत पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से लूटी गई संपत्ति और हथियार बरामद किए थे।
रीवा की ये घटना पुलिस की सतर्कता और लापरवाही दोनों को उजागर करती है और यह साफ करती है कि अपराधियों को पकड़ना आसान नहीं है।