भोपाल में पौने 4 करोड़ की चोरी का खुलासा: दो चोर गिरफ्तार, 3 किलो सोना और चांदी के जेवर बरामद
Friday, Oct 10, 2025-11:47 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में थाना निशातपुरा पुलिस ने लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 3 किलो 330 ग्राम सोना, 803 ग्राम चांदी के जेवर और 4 लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। बरामद माल की कुल कीमत करीब 3 करोड़ 45 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है।
मामला क्या था
7 अक्टूबर को न्यू श्री महावीर आदर्श ज्वेलर्स के संचालक रामबाबू राठौर ने निशातपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 अक्टूबर को वे सोने-चांदी के जेवर लेकर बीना (जिला सागर) गए थे, लेकिन बारिश के कारण बिक्री नहीं हो सकी। रात में वे भोपाल लौट आए और भानपुर के पास एक ढाबे पर खाना खाने के बाद करोंद स्थित बेस्ट प्राइस के सामने कार साइड में लगाकर सो गए। सुबह जब उनकी नींद खुली, तो कार में रखा जेवरों से भरा बैग गायब था।
टीम बनी, CCTV से खुली गुत्थी
रिपोर्ट के बाद निशातपुरा, गांधी नगर और छोला मंदिर थानों की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों की मदद से संदेहियों की तलाश शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और फुटेज के आधार पर पुलिस ने हरीश यादव और दीपक सूर्यवंशी को छोला मंदिर क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी से गिरफ्तार किया।
ऐसे करते थे चोरी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात के समय ऑटो से शहर में घूमते हैं और उन लोगों को निशाना बनाते हैं जो नशे की हालत में सड़क किनारे सो जाते हैं। ऐसे लोगों की जेब और गाड़ियों से पैसे या कीमती सामान चुराना इनकी आदत बन चुकी थी। घटना के दिन भी उन्होंने फरियादी को गाड़ी में सोते हुए देखा और बैग चोरी कर लिया।
बरामद माल और आरोपी
पुलिस ने हरीश यादव के किराए के घर से पूरा चोरी गया माल बरामद किया है। बरामदगी में सोने की अंगूठियां, झुमके, टॉप्स, पेंडेंट, मंगलसूत्र, गले के हार, नथ, बाली आदि आभूषणों के 1000 से ज्यादा पीस शामिल हैं। चांदी के जेवरों में कड़े, ब्रेसलेट और चैन भी मिली हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
हरीश यादव पिता कमल सिंह यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी शिव नगर कॉलोनी छोला, पेशा – ऑटो चालक।
दीपक सूर्यवंशी पिता मुन्नालाल सूर्यवंशी, उम्र 26 वर्ष, निवासी गीता नगर छोला, पेशा – फैब्रिकेशन कार्य।
दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस को मिला है। उनसे पूछताछ जारी है।