इंदौर में नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों की खैर नहीं... दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, घी और चायपती जब्त

9/23/2021 5:06:01 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस ने लगातार दूसरे दिन सयुंक्त कार्यवाही करते हुए नकली घी बनाने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकली अमानक घी के गोडउन पर छापा मार कर 656 किलो नकली घी बरामद किया। अमानक स्तर के घी की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा सोसाइटी कम्पनी का एक्सपायरी डेट का घी ट्राडेज़ो कम्पनी के गोडउन से जब्त किया गया।

PunjabKesari

वही क्राइम ब्रांच ने अमानक स्तर की सोसाइटी अमर डस्ट टी नाम की 2075 किलो चाय पत्ती व सोसाइटी नाम की 115 किलो अमानक स्तर चाय पत्ती भी जब्त की जिसकी अंतरराज्यीय कीमत 5 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। बता दें कि एक दिन पहले भी इंदौर क्राइम ब्रांच व भंवरकुआ पुलिस ने 42,00 किलो नकली घी व 4100 किलो नकली चाय पत्ती बरामद की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News