अंबिकापुर: सड़क हादसे में 2 की मौत, परिजनों ने लगाया चक्काजाम
Saturday, Sep 03, 2022-01:30 PM (IST)

अंबिकापुर (प्रशांत कुमार): अंबिकापुर में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार 4 लोगों में से 2 की मौत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक हादसा ग्राम दम कुंड में रात 8 बजे के करीब हुआ। जबकि हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
परिजनों ने किया चक्काजाम
पुलिस ने बताया कि घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र में घटित हुई है। जिसकी वजह से उदयपुर पुलिस ने जीरो में मामला कायम कर संबंधित थाना प्रभारी को सूचना भेज दी है। वहीं घटना के बाद रात को उदयपुर-सूरजपुर मुख्य मार्ग में घटनास्थल पर ग्रामीण अज्ञात वाहन चालक को पकड़ने और मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों ने आधे घंटा तक शव को उठाने नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया।