भाजपा नेता का अजीबोगरीब ज्ञान, दवा से नहीं सूर्य हवन से भागेगा कोरोना

Saturday, Jun 13, 2020-06:04 PM (IST)

सीहोर(शैलेंद्र विश्वकर्मा): मप्र के सीहोर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत एवं पूर्व नपा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने कोरोना को लेकर धार्मिक आधार पर बड़ा बयान दिया है। जसपाल अरोरा ने कहा कि कोरोना के आगे मेडिकल साइंस ने घुटने टेक दिए है कोई कारगर दवा नहीं बनी है ऐसे में इस बीमारी से सूर्य देव ही बचा सकते हैं। वे सर्वशक्तिमान और सबके पालनहार ईश्वर की कृपा ही मानव को संकट से बचा सकती है।

PunjabKesari

भाजपा नेता जसपाल अरोरा के अनुसार, पूरे विश्व मे सर्वशक्तिमान सूर्य देव की उपासना ओर आराधना ही अब हमें करीना संक्रमण के से बचा सकती है। भगवान राम ने रावण के वध और कृष्ण भगवान ने कंस के वध के पहले सूर्य देव की आराधना की थी सूर्य देव की विधि विधान से पूजा अर्चना करने ओर सूर्य देव का मंत्र ॐ घणी सूर्यय नमः का जाप करने और हवन करने से परिवार और समाज कोरोना से बच सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News