गोरी दुल्हन, काला दूल्हा: MP के वायरल कपल ने ट्रोलर्स को दे दिया करारा जवाब

Monday, Dec 01, 2025-02:39 PM (IST)

भोपाल। कॉलेज के दिनों से साथ चल रहे मध्य प्रदेश के यंग कपल ऋषभ राजपूत और सोनाली चौकसे ने 11 साल की लंबी प्यार भरी कहानी के बाद शादी की। लेकिन उनकी शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर दूल्हे के सांवले रंग को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई।

यूज़र्स ने कमेंट किया:

ऐसा लड़का कैसे पसंद आ गया?"

शायद पैसे या स्टेटस की वजह से शादी की होगी।" लड़का तो सरकारी नौकरी करता होगा।"

कुछ ने तो सीधे दुल्हन की पसंद पर सवाल उठाए।

ऋषभ ने दिया करारा और शालीन जवाब

ऋषभ ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखकर स्पष्ट किया कि:

वे कोई सरकारी नौकरी नहीं करते, बल्कि परिवार के बिजनेस में काम करते हैं।

सोनाली ने उन्हें उस वक्त प्यार किया जब उनके पास कुछ नहीं था।

उन्होंने कहा: "लोगों की नकारात्मक राय मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती। मेरा रंग सांवला है, लेकिन मेरी पत्नी की नजर में मैं सबसे अच्छा पति बनने की कोशिश कर रहा हूं।

ऋषभ ने कहा कि यह सिर्फ हमारी कहानी नहीं, बल्कि समाज में बचे रंगभेद की सोच का आईना है।

 2014 में मैनिफेस्ट किया था ये दिन

ऋषभ ने खुलासा किया कि उन्होंने 2014 में ही अपने शादी वाले दिन को मैनिफेस्ट किया था। शादी के दिन की 30 सेकंड की वीडियो में 11 साल की भावनाओं का संगम दिख रहा था। जैसे ही सोनाली की एंट्री होती है, ऋषभ नर्वस होने लगते हैं। ये नज़रें और भावनाएं सोशल मीडिया पर यूज़र्स के लिए खूब तारीफ़ का विषय बनी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News