पत्नी के करवाचौथ व्रत ने बचाई जान! ट्रैक्टर पलटा, युवक 2 घंटे दबने के बाद भी सकुशल निकला
Saturday, Oct 11, 2025-01:59 PM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): अगर पत्नी की सतीत्व शक्ति हो, तो कोई भी अनहोनी टल सकती है। ऐसा ही अद्भुत वाकया देवगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां करवाचौथ के दिन एक युवक की जान पर मंडराता खतरा उसकी पत्नी के व्रत से टला। भानु सिकरवार (21), पुत्र मोहन सिंह सिकरवार, अपने ट्रैक्टर से खाद लेने निकले थे। उनकी पत्नी अंजली का यह पहला करवाचौथ व्रत था। सुबह भानु घर से निकलते समय पत्नी ने कहा – “जल्दी घर आना, आज मेरा पहला व्रत है।” भानु ने पत्नी की बात मानते हुए ट्रैक्टर लेकर नहर किनारे की रोड पर स्थित छत्तरपुरा पहुंचे।
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दो गुलाटियां खाकर खंती में पलट गया और भानु उसके नीचे दब गए।
2 घंटे की तलाश के बाद मिली राहत
घटना की खबर लगते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। 2 घंटे तक बेसुध भानु का कोई पता नहीं चला। तभी उसने एक ग्रामीण का पैर पकड़कर मदद मांगी। तुरंत ट्रैक्टर के नीचे से उसे बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मामूली चोटों का इलाज किया गया।
भानु ने अस्पताल में राहत की सांस लेते हुए कहा, “शायद मेरी पत्नी के करवाचौथ व्रत का असर है कि आज मैं सकुशल बच गया।”