युवती से शादी करने वाला युवक महेश यादव की जगह निकला वासिल, नाम बदलकर की थी शादी
Sunday, Jun 19, 2022-06:38 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में खुद की पहचान छुपाकर शादी करने वाले के आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और पीड़िता के बताए नाम हुलिया और पहचान के बाद पुलिस अब मामले में निष्पक्षता से जांच कर रही है। इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में नाम और धर्म बदलकर एक पीड़िता से शादी करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस तेजी से काम कर रही है। वहीं आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
नाम बदलकर युवती से की थी शादी
थाना प्रभारी के अनुसार इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने एमआईजी थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। उसका 2 साल पहले एक युवक ने दुष्कर्म किया था। जिसकी शिकायत पलासिया थाने में कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी युवक के दोस्त से पीड़िता की दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद पीड़िता ने शादी कर ली थी। शादी के समय आरोपी ने अपना नाम महेश यादव बताया था, उसके बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी का नाम महेश यादव ना होते हुए उसका नाम वासिल है, उसके बाद पीड़िता एमआईजी थाने पहुंची और वसीम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
शहर में इस तरह का पहला मामला नहीं है। जब नाम धर्म बदलकर किसी को धोखा दिया गया है और पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी है। वहीं पुलिस ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिया है।