कफ सिरप से एक और मौत, 3 साल की बेटी ने अस्पताल में तोड़ा दम, अब तक कुल 24 मौतें

Wednesday, Oct 15, 2025-04:41 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): कोल्ड्रिफ कफ सिरप से किडनी फेलियर के मामलों में लगातार बढ़ती मौतों के बीच एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। चौरई विकासखंड के ग्राम ककई बोहना खैरी की निवासी 3 वर्षीय अंबिका विश्वकर्मा की नागपुर के न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में बीती रात मौत हो गई।

PunjabKesari, Chhindwara, Madhya Pradesh, Cold Relief Cough Syrup, Kidney Failure, Child Death, Ambika Vishwakarma, Health Crisis, Nagpur, New Health City Hospital, Pediatric Deaths, Medical Negligence

अंबिका को 14 सितंबर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लगातार इलाज के बावजूद, हालत में सुधार न होने के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया। अब तक कोल्ड रिफ कफ सिरप से कुल 24 बच्चों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News