कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मौतें: तमिलनाडु की कंपनी के मालिक गिरफ्तार, 20 बच्चों की जान गई

Thursday, Oct 09, 2025-01:34 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से कम से कम 20 बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। यह जहरीला सिरप तमिलनाडु की फार्मास्युटिकल कंपनी स्रसेन फार्मा (Srusen Pharma) द्वारा बनाया गया था। जांच में सिरप में मिलावट की पुष्टि हुई है, जो बच्चों के लिए घातक साबित हुई। छिंदवाड़ा पुलिस ने कंपनी मालिक एस. रंगनाथन को गिरफ्तार किया है। एसपी अजय पांडे ने बताया कि रंगनाथन को चेन्नई से हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर छिंदवाड़ा लाया जाएगा, जहां उनसे आगे की पूछताछ होगी।

राज्यभर में यह सिरप बड़े पैमाने पर वितरित किया गया था, जिसके सेवन के बाद कई बच्चों की हालत बिगड़ गई। कई परिवारों ने अपने मासूम बच्चों को खो दिया, जिससे पूरे प्रदेश में शोक और आक्रोश का माहौल है।

स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोल सिस्टम की लापरवाही भी इस घटना के बाद सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि मिलावटी सिरप की सप्लाई अन्य राज्यों में भी हुई थी, जहां से भी बच्चों की मौत की खबरें आ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News