ऑडियो वायरल होने के बाद मंच पर रो पड़े चंद्रशेखर आजाद, रोहिणी बोलीं- अब रोने से कुछ नहीं होगा, दर्द बहुत गहरा है
Tuesday, Oct 14, 2025-04:52 PM (IST)
भोपाल: इंदौर की रहने वाली और PHD स्कॉलर रोहिणी घावरी ने हाल में ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का एक ऑडियो वायरल किया। जिसके बाद चंद्रशेखर मंच पर जनता को संबोधित कर रोते हुए भी नजर आए। वहीं चंद्रशेखर के भावुक होने का वीडियो जब वायरल होने लगा तो रोहिणी घावरी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अब रोने से कुछ नहीं होने वाला।

रोहिणी का पोस्ट
रोहिणी ने वीडियो के साथ पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि ‘अब रोने से कुछ नहीं होगा... मुझे भी बहुत ख़ून के आंसू रुलाए हैं! अपनी ज़िंदगी का सबसे बुरा दौर मैंने अकेले यहां विदेश में सहा है... भूलूंगी नहीं वो दिन! आज भी रात में रो कर ही सोती हूँ... तकलीफ़ है मुझे इतने बड़े विश्वासघात की! पूरी ईमानदारी से साथ निभाने के बदले मुझे छल मिला बस! इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग दोनों को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग चंद्रशेखर को भावुक नेता बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि अब पछतावे का कोई फायदा नहीं।
वायरल ऑडियो में क्या है...
रोहिणी ने स्विट्ज़रलैंड से X पर ऑडियो जारी किया है। इसमें चंद्रशेखर को अपशब्द बोलते और रोहिणी से विवादित बातचीत करते हुए सुना जा सकता है। बातचीत में रोहिणी कहती हैं कि ‘तुम बीजेपी के एसेट हो, तुम्हें जेल कभी नहीं भिजवाएगी। ओम बिड़ला ने भी तुम्हारी तारीफ की थी। बीजेपी तुम्हारा इस्तेमाल कर मायावती को खत्म करना चाहती है।’ रोहिणी चंद्रशेखर के बीच ये बातचीत कब की है, इसका पता नहीं चल पाया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बहुत जल्द एक और ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी करेंगी, जिसमें चंद्रशेखर बसपा सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहते हुए सुनाई देंगे।
ये है वायरल ऑडियो
कांशीराम साहब का वारिस बनना है और बसपा को खूब गालियाँ देना बहनजी का अपमान करना यही यह इस आदमी की फ़ितरत और बात करता है बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने की !!
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) October 12, 2025
हिम्मत है तो किसी और को गाली देके बता जितनी नफ़रत बहुजन समाज पार्टी से करता है !!
ना चरित्र का अच्छा ना सोच का अच्छा और बनने… pic.twitter.com/VAbu1nsRXF
रोहिणी का संदेश
रोहिणी ने X पर लिखा कि ‘कांशीराम साहब का वारिस बनना है और बसपा को खूब गालियां देना, बहनजी का अपमान करना, यही इस आदमी की फ़ितरत है। समाज भी देखे इसकी हक़ीक़त।’ इस मामले ने सोशल मीडिया पर बहुजन आंदोलन और राजनीतिक सियासत में हलचल मचा दी है। लोग वीडियो और ऑडियो दोनों पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं, और यह मामला अगले कुछ दिनों तक चर्चा का केंद्र बना रहने की संभावना है।

