दिलीप बिल्डकॉन पर ED-IT का बड़ा छापा, भोपाल के बाद अब ग्वालियर में ताबड़तोड़ कार्रवाई
Thursday, Oct 16, 2025-06:33 PM (IST)

भोपाल/ग्वालियर: मध्य प्रदेश की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की संयुक्त टीमों ने सोमवार सुबह से वृहद छापेमारी अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई टैक्स चोरी, अनुपातहीन संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी और इनकम टैक्स टीम ने सुबह भोपाल स्थित दिलीप बिल्डकॉन के मुख्यालय और उससे जुड़ी तीन जगहों पर एक साथ धावा बोला। चूना भट्टी इलाके में कंपनी के ऑफिस को चारों ओर से घेर लिया गया और वहां विशेष सशस्त्र बल (SAF) की सुरक्षा तैनात कर दी गई।
सूत्रों का कहना है कि टीम ने कंपनी के शेयर मूल्य निर्धारण में संभावित अनियमितताओं, निवेश ट्रस्टों में गड़बड़ियों और टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। कंपनी के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के नाम से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, धार जिले के पीथमपुर में स्थित अर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, जो दिलीप बिल्डकॉन से जुड़ी बताई जा रही है, वहां भी रेड की गई। जांच एजेंसियों को आशंका है कि इस फर्म के जरिए कुछ लेन-देन छिपाए गए हो सकते हैं।
वहीं, देर शाम तक ग्वालियर के दीनदयाल नगर इलाके में भी ईडी और इनकम टैक्स की टीम पहुंची, जहां कंपनी से जुड़े एक घर की तलाशी ली गई। फिलहाल, विभाग की कार्रवाई जारी है और आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, यह जांच पंजाब से जुड़े एक टैक्स इवेशन केस से भी लिंक हो सकती है, जिसमें कंपनी के निवेश संबंधी ट्रांजेक्शंस पर सवाल उठे हैं।