Electricity Bill Relief: 200 Unit तक बिजली Half, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ, 201 Unit पर देना होगा इतना बिल?
Thursday, Nov 27, 2025-02:10 PM (IST)
धमतरी: छत्तीसगढ़ में बिजली बिलों की बढ़ती रकम से परेशान उपभोक्ताओं की नाराज़गी आखिरकार रंग लाई है। महीनों से सोशल मीडिया पर खुलकर विरोध, जनप्रतिनिधियों पर दबाव और विपक्ष के प्रदर्शनों के बीच सरकार ने बड़ा राहत भरा निर्णय लिया है। अब 100 यूनिट नहीं, बल्कि 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक यह योजना दिसंबर-2025 से लागू होने की संभावना है।
कौन होंगे लाभार्थी? Electricity Bill Relief
धमतरी संभाग में लगभग 1 लाख 29 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से 21 हजार मोटरपंप कनेक्शन, और कुल मिलाकर लगभग 30 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को इस नई राहत का फायदा मिलेगा। लेकिन ध्यान रहे कि 201 यूनिट खपत होते ही पूरा लाभ खत्म हो जाएगा। यानी 200 और 201 यूनिट के बीच का मात्र ‘1 यूनिट’ आपके बिल पर बड़ा फर्क ला सकता है।
फिलहाल क्या स्थिति?
सितंबर 2025 में 100 यूनिट हाफ बिल योजना के तहत 41,174 घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिला। कुल 40 लाख 77 हजार 383 रुपये की छूट दी गई। नई योजना लागू होने पर यह संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है। लेकिन इस बड़े लाभ के बीच कुछ शर्तें भी हैं। शासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें 6 महीने से ज्यादा का बकाया बिल होने पर उपभोक्ता को किसी भी छूट का लाभ नहीं मिलेगा। छूट सिर्फ घरेलू कनेक्शन पर लागू होगी। कॉमर्शियल, कृषि (पंप कनेक्शन), इन पर लाभ नहीं मिलेगा।
फील्ड में शुरू हुई तैयारियां
धमतरी बिजली विभाग की AE प्रेमलता देवांगन के अनुसार औपचारिक आदेश अभी नहीं आया है, लेकिन मौखिक निर्देश मिल चुके हैं, इसलिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। ठंड में बिजली खपत कम होने से दिसंबर से लाभार्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मीटर रीडिंग आधारित सर्वे तेज कर दिया गया है और अलग सूची बनाकर शासन को भेजी जाएगी।
क्यों खास है यह राहत? Half electricity up to 200 units
लगातार भारी-भरकम बिलों से उपभोक्ता त्रस्त थे। सोशल मीडिया पर आक्रोश चरम पर था। विपक्ष ने इसे लोक-इश्यू बनाकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया। सरकार को अंततः योजना का दायरा बढ़ाना पड़ा। अब 200 यूनिट तक आधा बिल मिलने से आम घरों पर बड़ी राहत का असर दिखेगा। खासकर ठिठुरन भरे महीनों में जब खर्च बढ़ता है, लेकिन बिजली खपत घट जाती है।

