दिग्विजय बोले- दवा कंपनियों से BJP को मिला 945 करोड़ चंदा, इनमें 35 फर्मों की दवाएं अमानक थीं, इस्तीफा दें डिप्टी सीएम

Saturday, Oct 25, 2025-04:57 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से 26 बच्चों की मौत के मामले पर कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का इस्तीफा मांगा।

स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए- दिग्विजय 
भोपाल में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने बताया कि 2 सितंबर से अब तक परासिया में इस जहरीले सिरप के कारण 26 बच्चों की मौत हुई। मृत बच्चों को दी गई कफ सिरप में डाय-एथिलीन ग्लाइकोल (DEG) की मात्रा 48.6 प्रतिशत पाई गई, जबकि सुरक्षित सीमा केवल 0.1 प्रतिशत होनी चाहिए थी। पूर्व सीएम ने कहा कि 2 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री ने क्लीन चिट दे दी थी कि इसमें कोई गड़बड़ नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया “ऐसे व्यक्ति का क्या इस्तीफा नहीं होना चाहिए था?”

'दवा कंपनी ने दिया बीजेपी को मोटा चंदा'
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि दवा कंपनियों ने भाजपा को 945 करोड़ रुपए का चंदा दिया, जिनमें से 35 फर्म की दवाओं की गुणवत्ता निर्धारित मापदंडों पर खरी नहीं पाई गई। उन्होंने कहा कि कोल्ड्रिफ सिरप में सीधे जहर मिलाया गया और यह मानव जीवन के साथ खिलवाड़ का उदाहरण है।

सरकार ने जिम्मेदारी नहीं निभाई- दिग्विजय 
पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि यह जहरीली दवा प्राइवेट डॉक्टरों के पर्चों के माध्यम से और खुली मार्केट में बेची जा रही थी, जबकि राज्य स्वास्थ्य समिति, जिसका अध्यक्ष मुख्यमंत्री और सह-अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री हैं, ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सरकार से कई गंभीर सवाल भी किए कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभाई? कोल्ड्रिफ जैसी जहरीली दवा प्राइवेट चिकित्सकों के माध्यम से कैसे बिक्री के लिए उपलब्ध रही? क्या बच्चों की जान की कीमत पर कमीशन खाने का खेल सरकार की नाक के नीचे नहीं चल रहा था? दिग्विजय सिंह ने चेतावनी दी कि यह मामला केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य और नियामक तंत्र की विफलता को उजागर करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News