खुली गुंडागर्दी, हिस्ट्रीशीटर बोला- मैं शहर का बाप हूं, युवक को जमकर पीटा, पत्नी के पैर भी चुमवाए
Saturday, Oct 18, 2025-07:00 PM (IST)

रायपुर: राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर बदमाश विक्की खोचड़ नामक युवक अपने साथियों और पत्नी के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रानू सिंह नाम के युवक को डंडे और लोहे की रॉड से पीटा जा रहा है, जबकि वह बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और गिड़गिड़ाता रहा।
वीडियो में मौजूद एक युवती और कुछ अन्य युवक लगातार पीड़ित को गालियां देते हुए मारपीट कर रहे हैं। इसी बीच आरोपी विक्की अपनी कमर में रखी पिस्टल दिखाकर युवक को धमकाता है और कहता है कि "वह शहर का बाप है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।" हद तो तब हुई जब विक्की ने अपनी पत्नी के पैर चुमवाकर युवक से माफी मंगवाई। आरोपी यह भी कहता दिखा कि उसके खिलाफ पहले से कई केस चल रहे हैं और युवक ने पुलिस के सामने उसका नाम क्यों लिया।
पूरा घटनाक्रम रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि विक्की खोचड़ पर पहले से मारपीट, धमकी और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं।