वन विभाग की नर्सरी बनी गौवंश के लिए क्रबगाह, भूख-प्यास के मारे 100 से अधिक गायों की मौत से सनसनी
Sunday, Oct 26, 2025-09:39 PM (IST)
(बेमेतरा): बेमेतरा से एक ऐसी खबर सामने आई है जो रौंगटे खड़े करनी वाली है।यहां पर गौवंश की मौत होने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की नर्सरी में 100 से अधिक गायों की मौत से अफरा-तफरी मच गई है। इस पूरे मामले का पटाक्षेफ तब हुआ जब गांववालों को बदबू आनी शुरु हुई।

दरअसल जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिटकुली, उसलापुर के पास वन विभाग के लगाए गए डेढ़ सौ एकड़ नर्सरी के अंदर गायों की मौत से सनसनी फैली है। 100 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। गांव के एक युवक ने नर्सरी के अंदर गायों का वीडियो बना दिया और इसके बाद प्रशासनिक महकमें में हलचल मच गई
आपको बता दें कि किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए बंदैलिन गायों को नर्सरी में रखा है। 100 से ज्यादा गायें नर्सरी के अंदर कैद में हैं लेकिन अब भोजन और पानी के अभाव में गायों की मौत होनी शुरू हो गयी है। ग्रामीणों को जब बदबू आनी शुरू हुई तो अंदर जाकर देखा लेकिन नजारा देखकर पैरौं तले जमीन खिसक गई। पशु विभाग के टीम ने मृत गायों के शव के पीएम कराएगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कोई उच्च अधिकारी नहीं आते तब तक मृत गायों को कुछ नहीं करने दिया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि किसानों ने प्रशासन को गायों से फसलों को बचाने के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो किसानों ने गायों को नर्सरी में कैद कर दिया गया। लेकिन यहां चारे-पानी के अभाव में गौवंश का खात्मा होना शुरु हुआ है।

