वारंटी युवक को थाने उठा ले गई पुलिस...कुछ घंटे बाद मौत की खबर से हड़कंप, परिजन बोले- मृत छोड़कर गए
Friday, Oct 24, 2025-08:43 PM (IST)
राजगढ़ (राजू सिंह) : राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आज सुबह फरार वारंटी बंटी सक्सेना को स्वस्थ अवस्था में थाने लाया था, लेकिन कुछ ही घंटे बाद उसे मृत अवस्था में परिजनों के घर पहुंचाया गया। परिजनों का आरोप है कि “अगर तबियत खराब हुई थी तो अस्पताल ले जाया जा सकता था, शायद उसकी जान बच जाती, लेकिन पुलिस ने उसे अस्पताल की बजाय घर पटक दिया।”

घटना के बाद ब्यावरा पुलिस अब खुद बचाव की मुद्रा में दिखाई दे रही है। एक ओर पुलिसकर्मी खुद स्ट्रेचर उठाते नजर आए, वहीं दूसरी ओर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों वाली दुकानों के बाहर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं, ताकि मीडिया तक वह वीडियो न पहुंच सके जिसमें पुलिस मृत युवक को घर छोड़ते हुए दिख रही है। मामले ने शहर में पुलिस अभिरक्षा में मौत को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।

