मुंह बोली बहन से किया निकाह, शैलू को बनाया समीरा, महिला ने दी जान, पुलिस ले आई बुलडोजर!
Wednesday, Oct 01, 2025-11:57 AM (IST)

उज्जैन। जिले की बड़नगर तहसील के गुलाबपुरा गांव में एक महिला की फांसी लगाने से मौत ने सनसनी फैला दी है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि लव जिहाद और पति की प्रताड़ना का परिणाम है।
कैसे शुरू हुआ रिश्ता?
मृतका शैलू प्रजापत का विवाह 4 साल पहले धार जिले के बदनावर में हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था।
इस बीच गुलाबपुरा के रहने वाला मोनू खां उससे मिलने-जुलने लगा।
मोनू ने पहले शैलू को अपनी मुंह बोली बहन बनाया और फिर बहला-फुसलाकर उससे निकाह कर लिया।
शादी के बाद शैलू का नाम बदलकर समीरा कर दिया गया।
प्रताड़ना का आरोप
समीरा लगातार परिजनों से संपर्क में रहती थी और बताती थी कि मोनू उस पर अत्याचार करता है।
उसे मारपीट की जाती थी और मुस्लिम रीति-रिवाज अपनाने को मजबूर किया जाता था।
परिजनों ने उसे कई बार बुर्के में भी देखा था।
मौत और हंगामा
बुधवार को परिजनों को खबर मिली कि समीरा ने फांसी लगाकर जान दे दी। गुस्साए परिजनों और हिंदूवादी संगठनों ने इसे हत्या बताते हुए विरोध किया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पांच लोगों को आरोपी बनाया है —
मोनू खां
सोनू खां
गुड्डू खां
शहनाज बी
तबस्सुम खां
दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 80(2), 351(3), 3(5) और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 व 5 के तहत दर्ज किया गया है।
बुलडोजर की एंट्री
प्रशासन ने मुख्य आरोपी मोनू खां के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया। पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।