PWD मंत्री का क्रांतिकारी अंदाज, मंच से ही अफसर को चेताया,काम घटिया हुआ तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर दूंगा
Wednesday, Nov 26, 2025-08:34 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा में आज पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेशसिंह ने ओंकारेश्वर, पंधाना में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान 115 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क और पुल-पुलियों की नींव रखी गई। मंत्री ने मंच से विभाग के अफसर को चेतावनी दी कि यदि काम घटिया हुआ तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर दूंगा और कड़ा एक्शन लूंगा। कहीं भी शिकायत मिले तो तत्काल एक्शन ले और कार्रवाई करें।

गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा-राकेश सिंह
मंत्री राकेशसिंह ने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। कोताही बरतने पर मौके पर मौजूद इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई होगी। जनता का पैसा बर्बाद ना हो, इसलिए ऐसे कदम उठाना पड़ रहा हैं। यह पहली सरकार हैं, जिसने औचक निरीक्षण का कांसेप्ट निकाला हैं। अब औचक निरीक्षण सॉफ्टवेयर से होता हैं।
हर महीने की 5 और 20 तारीख को चीफ इंजीनियर निर्माण स्थल पर जाते हैं और जांच करते हैं। उन्हें सॉफ्टवेयर से बताया जाता है कि, किस जिले में कहां निरीक्षण करने जाना हैं। निरीक्षण के दौरान जांच प्रतिवेदन बनता हैं, और यही कारण है कि, अभी तक कई इंजीनियर सस्पेंड हो गए हैं।
कांग्रेस में विकास की सोच नहीं थी-राकेश
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में विकास की सोच नहीं थी, वो चाहती तो 58 साल की सरकार में सड़कों का विकास कर देगी। लेकिन एक सिंगल लेन सड़क तक नहीं बनाई। मंत्री ने बताया कि, सड़क निर्माण में अब पेड़ कटाई की बजाय शिफ्टिंग करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के किनारे प्रत्येक किलोमीटर पर भूजल रिचार्ज के लिए जल ग्रहण संरचना बनाई जाएगी, ताकि पानी व्यर्थ बहकर ना जाए।
उन्होंने कहा कि जिस स्थान से सड़कों के लिए मिट्टी खोदी जाएगी, वहां लोक कल्याण सरोवर नामक तालाब बनाए जाएंगे। इस तरह के 800 तालाब प्रदेश में अभी तक बनाए जा चुके हैं। इससे जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव आएगा
PWD मंत्री ने इन कार्यों का भूमिपूजन किया
-पंधाना-खंडवा रोड़ का भूमिपूजन किया, यह 52 करोड़ 46 लाख रुपए से बनेगा, जिसके टेंडर हो चुके हैं।
-ओंकारेश्वर में 18.81 करोड़ रूपए लागत से बर्फानी आश्रम तक पहुंच मार्ग सहित 3 छोटे पुलों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
-8.49 करोड़ रूपए लागत से निर्मित होने वाले सर्किट हाउस के निर्माण कार्य का भूमिपूजन
-ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर फ्लोटिंग जेट्टी सिस्टम, गोमुख घाट, बाणगंगा घाट और ब्रह्मपुरी घाट पर 49.74 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्य का भूमिपूजन

