सिंगरौली में रजिस्ट्री लेखक को पैसों का भूत सवार,11 हजार की जगह ऐंठ लिया डेढ़ लाख!

Wednesday, Nov 19, 2025-11:58 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में यदि आप जमीन की रजिस्ट्री करवाने को सोच रहे हैं तो उससे जुड़े आवश्यक शुल्क और अन्य नियमों की जानकारी कर लें.ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है.जिसकी शिकायत पीड़ित ने कलेक्टर और एसपी से की है.

देवसर निवासी पीड़ित मिश्रीलाल गुप्ता के मुताबिक बीते 29 सितंबर को उन्होंने देवसर में रजिस्ट्री लेखक आलोक द्विवेदी से रजिस्ट्री लेखन का कार्य कराया था.सभी आवश्यक शुल्क और रजिस्ट्री लेखन की फीस मिलाकर पीड़ित से कुल 1 लाख 51 हजार 900 रुपए लिए गए.पीड़ित ने बताया कि रजिस्ट्री लेखक ने उनसे 23 व 24 सितंबर को 1 लाख 16 हजार 900 रुपए डिजिटल माध्यम से व 35 हजार नगद ले लिए.पीड़ित ने रजिस्ट्री में अंकित मूल्य 1120 रुपए देखा तो इसकी पड़ताल की तब पता चला कि रजिस्ट्री लेखक ने उससे 1 लाख 40 हजार रुपए अधिक लिए है.पीड़ित ने बताया कि इतने रुपए ऐंठने के बाद भी रजिस्ट्री लेखक लगातार 15 हजार रुपयों की मांग कर रहा था.

PunjabKesariपीड़ित ने 3 नवंबर को लिखित आवेदन देकर पैसे वापस दिलाने की मांग की है.लेकिन अभी तक रजिस्ट्री लेखक द्वारा एक भी राशि वापस नहीं की गई.मामले की शिकायत पीड़ित ने 10 नवंबर को सीएम हेल्पलाइन में भी की है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News