MP: घायल तड़पता रहा थाने के बाहर… साहब गाड़ी धुलवाते रहे, FIR के लिए मांगे पैसे!

Thursday, Oct 02, 2025-02:43 PM (IST)

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुलिस की लापरवाही और असंवेदनशीलता का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। दबोह थाना परिसर में एक गंभीर रूप से घायल युवक घंटों मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी धुलवाने में ही व्यस्त रहे।

संपत्ति विवाद ने लिया हिंसक रूप

बरथरा गांव में पुराने जमीन विवाद के चलते नारायण परिहार और कोमल परिहार ने श्यामू परिहार पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया। खून से लथपथ श्यामू को उनका भाई रामू किसी तरह थाने तक ले आया।

पुलिस ने दिखाई बेरुखी

गवाहों का आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर रविंद्र मांझी और अन्य पुलिसकर्मी घायल की मदद करने के बजाय अपनी गाड़ी धुलवाने में लगे रहे। घायल श्यामू दर्द से तड़पता रहा, लेकिन थाने में किसी को रहम नहीं आया।

PunjabKesariFIR के नाम पर मांगे पैसे

परिवार ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने FIR दर्ज कराने की मांग की, तो पुलिसकर्मियों ने पैसों की डिमांड कर डाली। पैसे न देने पर पीड़ित को ही आरोपी बना दिया गया।

परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश

पीड़ित के भाई रामू परिहार ने कहा – 

“मेरे भाई को बचाने की बजाय पुलिस हमसे सौदेबाज़ी कर रही थी।” अब परिजनों ने सीधे S से न्याय की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News