तस्करों की होशियारी पुलिस के आगे फेल, केबल के बंडलों के बीच भरा था 434 किलो डोडाचूरा, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने दबोचे

Friday, Oct 17, 2025-09:45 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची): नीमच में केबल के बंडलों के बीच भरा गया डोडाचूरा को  पकड़ने में सफलता हासिल की है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच और जावरा की टीम ने 15-16 अक्टूबर की रात को  राजसमंद-उदयपुर मार्ग पर एक बोलेरो पिकअप की तलाशी ली। पुलिस जुगाड़ को देखकर हैरान रह गई , वायरों के बंडलों के बीच 434 किलोग्राम डोडाचूरा छिपाया था।

PunjabKesari

तस्करों ने कार्रवाई से बचने के लिए वायर के बंडल बनाए, जिसके चारों तरफ बिजली की केबल लपेटी और बीच में डोडाचूरा भर दिया। लेकिन पुलिस के सामने ये होशिय़ारी नहीं चली और पकड़े गए। सीबीएन ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। डोडाचूरा मंदसौर से भरा गया था और मारवाड में तस्करों को देने जा रहे थे, इस बीच सीबीएन ने पकड लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News