31 दिसंबर को पूरी दुनिया जश्न में डूबी थी और दूसरी ओर युवकों ने युवक की कर दी हत्या, घटना cctv में कैद

Sunday, Jan 01, 2023-05:48 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): पूरी दुनिया 2022 को विदा कर रही थी और 2023 के जश्न में डूबी थी। इंदौर की पुलिस सड़कों पर थी और बहुत सख्ती से हुड़दंग करने वालों से निपटने की तैयारी में थी। इसी बीच एक छात्र का गाड़ी टकराने की बात को लेकर छोटा सा विवाद हुआ और विवाद इतना बड़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते 4 से 5 युवकों ने चलती बाइक पर उसका पीछा कर उसे रोका को मारपीट करने लगे और इन सब के बीच चाकू निकाला और दो चाकू के गहरे वार कर दिए जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह सारा घटनाक्रम पास में लगे cctv कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

घटना इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र की है। भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक आशीष अपने अन्य दोस्तों के साथ चाय पीने के लिए देर रात गया हुआ था। इसी दौरान वह वहां से निकल रहा था तो कुछ लोगों से उसकी गाड़ी टकरा गई जिसको लेकर दोनों में बातचीत हुई और बातचीत विवाद तक पहुंच गई। इसके बाद बदमाशों ने एकजुट होकर युवक आशीष को घेरकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और एक के बाद एक दो चाकू उसके शरीर पर मार दिए जिसके कारण उसे गंभीर चोट आ गई तो उसके साथ मौजूद युवक उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

वहीं मृतक युवक आशीष मूल रूप से शिवपुरी का रहने वाला था लेकिन इंदौर में पढ़ाई के लिए आया हुआ था। वहीं घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश गाड़ी का पीछा कर युवक को रोक रहे हैं और फिर विवाद की घटना को अंजाम देकर उस पर चाकू से हमला कर रहे हैं।

PunjabKesari

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्दी पकड़ने की बात भी कर रही है लेकिन जिस तरह से इंदौर में देर रात 1000 से अधिक का पुलिस बल तैनात होने के बाद हत्याकांड की घटना सामने आई। उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। वहीं अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है और उनके खिलाफ किस तरह से एक्शन लेती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News