खून चढ़ते ही ICU में गूंजी चीखें! टीना मीणा की रहस्यमयी मौत से नीमच में बवाल - पुलिस को पड़ गए थप्पड़
Sunday, Nov 23, 2025-02:21 PM (IST)
नीमच। (मूलचंद खींची): मध्यप्रदेश के नीमच जिला अस्पताल में शनिवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया, जब प्रसूता टीना मीणा (3 दिन पहले डिलीवरी) की मौत के बाद परिजन भड़क उठे। परिजनों ने आरोप लगाया कि खून की बोतल चढ़ाते ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और एक घंटे के भीतर उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आईसीयू का गेट तोड़ा, डॉक्टरों से झूमाझटकी की और हालात काबू में करने पहुँची पुलिस पर भी हमला कर दिया। एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ तक जड़ दिया गया।
रविवार सुबह परिजनों का गुस्सा और भड़क गया। नीमच कैंट थाने के बाहर धरना, नारेबाजी और रोड जाम कर दिया। परिजनों का साफ आरोप है—
डॉक्टरों की लापरवाही से टीना की मौत हुई है।”
वहीं पुलिस और अस्पताल प्रशासन का कहना है—
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।
अगर लापरवाही सामने आती है, तो डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

