IAS संतोष वर्मा के बयान पर भड़के अनिल मिश्रा, बोले- प्रशासनिक अधिकारी को ऐसी मानसिकता शोभा नहीं देती
Tuesday, Nov 25, 2025-08:33 PM (IST)
डबरा (भरत रावत) : मध्य प्रदेश में अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के एक कथित विवादित बयान को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। बयान में ब्राह्मण समाज को लेकर की गई टिप्पणी ने समाज के लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया, जिसके बाद मंगलवार को डबरा के ब्राह्मण समाज संगठनों ने थाने का घेराव कर संतोष वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान समाज के युवाओं से लेकर वरिष्ठों तक ने एकजुट होकर कड़ी नारेबाजी की। इस मुद्दे को लेकर शहर में भारी आक्रोश देखा गया। प्रदर्शन को समर्थन देने ग्वालियर से सनातनी नेता एवं एडवोकेट अनिल शर्मा भी डबरा पहुंचे और इस बयान को अत्यंत आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह बयान समाज को बांटने वाला है और ऐसी मानसिकता किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के लिए शोभा नहीं देती। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

बीते दिन IAS संतोष वर्मा ने अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान कथित रूप से कहा था “जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं कर दे, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।” यह बयान सामने आते ही ब्राह्मण समाज और कई सामाजिक संगठनों ने इसे अभद्र, अमर्यादित और समाज को तोड़ने वाला करार दिया। डबरा में ब्राह्मण समाज के नेताओं ने कहा कि किसी भी समाज की बहन-बेटियां सर्व समाज के सम्मान का विषय होती हैं, और उन्हें इस तरह ‘दान’ जैसे शब्द से जोड़ना घोर निंदनीय है।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आईएएस संतोष वर्मा पर जल्द FIR दर्ज नहीं हुई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। ब्राह्मण समाज और सनातनियों के समर्थन में ग्वालियर से पहुंचे एडवोकेट अनिल शर्मा ने भी साफ कहा कि कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

