खाने में निकला संदिग्ध जीव, रीवा एक्सीलेंस स्कूल की गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप..

Monday, Oct 13, 2025-03:42 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक्सीलेंस स्कूल की गर्ल्स हॉस्टल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब छात्राओं ने अपने भोजन में एक संदिग्ध विषैला जीव देखा। सौभाग्य से छात्राओं की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई, लेकिन इस लापरवाही ने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए। घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब हॉस्टल की छात्राएं डिनर करने जा रही थीं। 

तभी भोजन में एक संदिग्ध जीव दिखाई दिया। छात्राओं ने तुरंत खाना खाने से मना कर दिया। जानकारी मिलते ही छात्र संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रशासन को घेरते हुए ज़ोरदार विरोध दर्ज कराया।

PunjabKesari“यह छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। अगर सात दिनों के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।”

फिलहाल स्कूल प्रशासन ने जांच शुरू करने की बात कही है, लेकिन छात्राओं और अभिभावकों के मन में डर बना हुआ है। सवाल यह है कि आखिर कब तक छात्राओं की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जाएगा, और क्या इस बार दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी या मामला फिर फाइलों में दबकर रह जाएगा?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News