ग्वालियर के छात्र से भोपाल में लूट, बाइक पर आए 2 युवकों ने राह चलते छात्र को कट्टा दिखाकर किया कांड

Wednesday, Oct 15, 2025-06:14 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल से लूट का मामला सामने आया  है जहां पर राह चलते युवक को डराकर लूट लिया गया। दरअसल पिपलानी इलाके के सोनागिरी स्थित डेरी के पास पैदल जा रहे छात्र से दो लड़को ने कट्टा अड़ाकर मोबाइल लूटा लिया। छात्र का कहना है कि वो अपने काम से जा रहे थे और बाइक पर आए युवकों ने मोबाइल छीन लिया।

पीड़ित  ऋषभ शर्मा का कहना हैकि  KTM ड्यूक बाइक पर आए दो लड़को ने के कट्टा अड़ाकर जेब से मोबाइल निकाल लिया।  मूल रूप से ग्वालियर का रहना वाला छात्र ऋषभ शर्मा भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News