सीधी तक पहुंची IAS संतोष वर्मा के बयान की आग, ब्राह्मण समाज में आक्रोश,बोले-2 शब्द पढ़कर पद पाया, ये आदमी IAS के काबिल नहीं
Tuesday, Nov 25, 2025-07:02 PM (IST)
सीधी( सूरज शुक्ला):आरक्षण को लेकर भोपाल में अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष IAS अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान पर सीधी में भी उबाल देखा गया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज में आक्रोश फूट पड़ा है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने कलेक्टर ऑफिस में पहुंचकर विरोध जताया है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है। ब्राह्मण समाज ने IAS अधिकारी की बर्खास्तगी की मांग को जिसको लेकर पहले SDM को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा फिर पुलिस विभाग के डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर मामला पंजीबद्ध करने मांग की है। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा सीधी जिला अध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा है कि वो संतोष वर्मा से पूछने चाहते हैं कि उन्होंने अधिकारी बनकर कितने अपने समाज के बच्चों की मदद की है।
ऐसे कुंठित मानसिकता के लोग समाज में जहर घोल रहे-दुबे
राकेश दुबे ने कहा ऐसे कुंठित मानसिकता के लोग समाज में जहर घोल रहे हैं । ऐसे लोगो को पद पर रहने का को अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों ने ही आरक्षण का सबसे ज्यादा फायदा लिया और समाज के लिए कुछ नहीं किया।
जिला अध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा कि देश में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आज ज्ञापन दिया है, अगर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले 15 दिन में उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो प्रदेश व्यापी आंदोलन भोपाल में करके एक्शन की मांग की जाएगी

