पिकनिक मनाने गए इंदौर के 3 दोस्त भैरव कुंड में डूबे...एक युवक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

Wednesday, Aug 16, 2023-11:37 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में 15 अगस्त के दिन पिकनिक मनाने के लिए 14 युवक भैरव कुंड गए थे। यह कुंड देवास के उदयनगर क्षेत्र और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में पड़ता है। जहां नहाने के दौरान 3 युवक गहरे पानी में डूब गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकनिक मना रहे युवक नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए। जब एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य युवकों ने कोशिश भी की। लेकिन तीनों युवक देखते ही देखते पानी में डूब गए। डूबने वाले तीनों युवकों के नाम यासीन अली निवासी चंदननगर, सुफियान निवासी खजराना और जफ़र वारसी निवासी ग्राम बांक इंदौर बताए जा रहे हैं। मंगलवार को अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों की टीम फिलहाल इन्हें खोज नहीं पाई है। उदयनगर टीआई अजय गुर्जर के मुताबिक रेस्क्यू टीम बुधवार अलसुबाह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News