दुर्ग में नशे की पार्टी बनी मौत की वजह, दोस्त ने सिलेंडर से सिर कुचलकर ली अपने ही दोस्त की जान

Sunday, Sep 07, 2025-09:55 AM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग में त्योहारों के माहौल के बीच शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सनसनी फैला दी है। शनिवार रात लगभग 9 बजे दुर्ग कलेक्ट्रेट के पीछे कचहरी वार्ड में एक वेज चाइनीज दुकान के सामने हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक नशे में धुत युवक ने अपने साथी की सिलेंडर से सिर पर वार कर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान शंभू नामक युवक के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम भूपेंद्र सागर बताया जा रहा है। दोनों नशे के लती थे और घटना के समय भी शराब के नशे में धुत थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शंभू और भूपेंद्र पहले से एक-दूसरे को जानते थे और अक्सर साथ बैठकर पार्टी किया करते थे। शनिवार को भी दोनों शराब के नशे में चाइनीज दुकान के पास बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर गाली-गलौज शुरू हुई, जिस पर शंभू ने आपत्ति जताई और गाली देने से मना किया।

PunjabKesariइतने में भूपेंद्र आगबबूला हो उठा और पास ही रखा गैस सिलेंडर उठाकर शंभू के सिर पर दो से तीन बार जोरदार वार कर दिए। सिर पर गंभीर चोट लगने से शंभू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए आरोपी भूपेंद्र सागर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि दोनों व्यक्ति पुराने नशेड़ी थे और उनके बीच पहले भी विवाद होते रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News