रेप के आरोप में फंसे बीजेपी नेता ने गुपचुप तरीके से किया सरेंडर, हुई गिरफ्तारी

Tuesday, Aug 13, 2019-05:37 PM (IST)

जबलपुर: जबलपुर में रेप के आरोप में फंसे बीजेपी नेता द्वारा गुपचुप तरीके से सरेंडर करने का मामला सामने आया है। दरअसल, रेप के आरोप में फंसे एबीबीपी के पूर्व संगठन मंत्री उपेंद्र धाकड़ ने गुपचुप तरीके से अपने आपकों हरिजन थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। भाजपा नेता उपेंद्र धाकड़ पर एक योगा टीचर के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है। बीजेपी नेता उपेंद्र के सरेंडर करने के बाद उसे जिला न्यायालय कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे न्यायाधीश अंजली राय ने नेता की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए जेल भेज दिया।

PunjabKesari

आपको बता दें कि योग टीचर महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उपेंद्र धाकड़ खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रहा थी। वहीं, 10 हजार रुपए का फरार इनामी भाजपा नेता करीब दो माह से फरार चल रहा था। मंगलवार को अचानक ही भाजपा नेता उपेंद्र घाकड़ हरिजन ने थाने पहुंचकर अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, जबलपुर की एक योग टीचर ने ABVP के पूर्व सगंठन मंत्री उपेंद्र धाकड़ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी का झांसा देकर उसने कई महीनों तक उसका दैहिक शोषण किया। फिलहाल कोई भी बीजेपी नेता इस मामले पर बात करने को तैयार नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News