MP के इस दिग्गज BJP सांसद के चुनाव को High Court में चुनौती! रिकार्ड वोटों से जीता था चुनाव!

Friday, Sep 05, 2025-08:45 PM (IST)

MP DESK (देश शर्मा): मध्य प्रदेश के इंदौर से सांसद सांसद शंकर लालवानी के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन फॉर्म भरने वाले धर्मेंद्र सिंह झाला ने यह याचिका लगाई है। याचिका में जिला निर्वाचन अधिकारी पर  उनका नाम प्रत्याशियों की सूची से गलत तरीके से बाहर करने के आरोप लगाए थे। शंकर लालवानी के खिलाफ चुनाव याचिका पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता से उपयुक्त दस्तावेज की मांग की।

वैसे आपको बता दें कि शंकर लालवानी के नाम सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने इंदौर लोकसभा सीट से 10 लाख से ज्यादा वोटों से विजय पताका लहराई थी।

जस्टिस प्रणय वर्मा की कोर्ट में याचिका में संशोधन के आवेदन पर सवाल उठे थे। याचिकाकर्ता धर्मेंद्र झाला के वकील ने दलील दी थी कि पहले भी कोर्ट इस तरह के संशोधन को मंजूरी दे चुकी है। याचिकाकर्ता के वकील से उस आदेश की प्रतिलिपि मांगी है। मामले की अगली सुनवाई अब 6 अक्टूबर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News